वीडियो : रबाडा ने 2 गेंदों में तोड़ दिए गुजराती दिल, ना तेवतिया चले और ना ही राशिद

आई पी एल 2022 का 48 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेली जा रही है। जिसमें गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही खराब शुरुआत के साथ पंजाब किंग्स के सामने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस स्कोर तक पहुंचने में गुजरात टाइटंस को बहुत संघर्ष करना पड़ा था। अगर इस मैच में गुजरात टाइटंस के तरफ से युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने अपना धमाकेदार अर्धशतकीय पारी नहीं खेली होती तो गुजरात टाइटंस का स्कोर 120 से भी कम पर ही रह जाता क्योंकि इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं।

पिछले कई मैचों में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को हारता हुआ मैच जिताने वाले राहुल तेवतिया और राशिद खान दोनों ही इस मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं। और इन दोनों की लगातार दो गेंदों पर दोनों की विकट उड़ने से गुजरात टाइटंस के खेमे में खलबली मच गई है। कगिसो रबाडा के स्विंग और तेज रफ्तार के गेंद को इन दोनों बल्लेबाज ने नहीं समझ पाया और इस गेंद पर दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गए यह घटना 17वे ओवर का है I

सबसे पहले रबाडा ने राहुल तेवतिया को पवेलियन भेजा, 17 वे ओवर की दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल तेवतिया ने संदीप शर्मा के हाथ में एक आसान सा कैच थमा बैठे I जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए राशिद खान को तो पता ही नहीं चला कि उनके साथ हुआ क्या राशिद खान तो पहले ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए।

अगर इस मैच की बात करें तो इस मैच में रबाडा ने अपना तूफानी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं। अपने 4 ओवरों में रबाडा ने सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए, हालांकि अब बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों पर नजर रहेगी कि क्या पंजाब किंग्स 144 रनों के लक्ष्य का पीछा कर पाते हैं या नहीं I अगर आज पंजाब मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जाने की उम्मीद है जाग जाएगी।

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1521514315643191296
https://twitter.com/EdenWatson17/status/1521514468408143872

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *