वीडियो : सांगवान ने पकड़ा सुपरमैन कैच, हार्दिक और नताशा ने मनाया एक जैसा जश्न

आई पी एल 2022 का 48 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेली जा रही है I जिसमें गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के सामने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया है I जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम पर सभी हैरान थे कि पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग करने क्यों नहीं आया। इस मैच में पंजाब किंग्स के तरफ से मयंक अग्रवाल के जगह बेयरस्टो को ओपनिंग करने भेजा गया था।

बेयरस्टो तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश किया, लेकिन बॉल और बल्ले का संपर्क सही तरीके से ना होने के कारण गेंद काफी देर तक हवा में बहुत ऊंची गई I बाउंड्री पर खड़े संदीप सांगवान ने अपना संयम नहीं खोया और इस मुश्किल का स्कोर पकड़कर बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

मोहम्मद शमी के द्वारा आउट होने से पहले बेयरस्टो 6 गेंद खेले, जिसमें सिर्फ एक ही रन बना पाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब किंग्स के फैंस बेयरस्टो को फ्लॉप होने के बाद भी आगे उन पर ओपनर के तौर पर भरोसा कर पाएगी या नहीं। या फिर उन्हें आगे से मिडिल ऑर्डर में भेजा जाएगा। अगर इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स टीम इस मैच में लक्ष्य को हासिल करते हुए दिखाई दे रही है।

पंजाब किंग्स के तरफ से शिखर धवन ने अपना शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान अपने टीम के स्कोर को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा चुकी है। अब बाकी बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वह इस लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं या नहीं, आपको बता दें तो अगर पंजाब किंग्स की टीम यह मैच जीती है तो उनका प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बन सकती है, लेकिन पंजाब किंग्स अगर आज यह मैच हार जाती है तो आगे चलकर उनकी परेशानियां और भी बढ़ जाएगी।

https://twitter.com/AlieJeny/status/1521719104704749569

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *