ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आल-राउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन

अभी-अभी क्रिकेट जगत से एक बहुत ही बुरी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस के हिसाब से साइमंड्स कार में अकेले ही सफर कर रहे थे. पुलिस ने यह भी बताया कि यह हादसा एलिस नदी के ब्रिज के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स का निधन शनिवार की रात टाउंसविले मे एक कार दुर्घटना में हो गई. हालांकि जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी. बावजूद इसके डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में असफल रहे. जिसके बाद उनके निधन की खबर आई है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर क्रिकेटर शेन वार्न का भी निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह हार्टअटैक बताई गई थी. जिसके बाद से क्रिकेट प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी और अब साइमंड्स की निधन की खबरों ने क्रिकेट जगत को झकझोर के रख दिया है.

खबरों के मुताबिक क्वींसलैंड पुलिस ने बताया है कि मुख्य शहर से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम के हर्वे रेंज में शनिवार की रात तकरीबन 10:30 बजे यह हादसा हुआ था. इस हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी. जिसके बाद पता चला कि एक तेज रफ्तार वाली कार सड़क पर पलट गई है जिसमें एंड्रयू सायमंड्स गाड़ी चला रहे थे.

पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही आनन-फानन में साइमंड्स को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचाने में असफल रहे हैं. जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि इस हादसे में साइमंड्स को काफी गंभीर छोटे आई थी, जिसकी वजह से उन्हें हम बचा नहीं पाए हैं.

एंड्रयू साइमंड्स की उम्र अभी सिर्फ 46 साल ही थी. जिसके वजह से उनके प्रशंसकों में एक निराशा उत्पन्न हो गया है. साइमंड्स के निधन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करके बताया कि यह काफी दर्दनाक है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि यह काफी दुख भरी खबर है उनके और साइमंड्स के रिश्ते काफी अच्छे थे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *