क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी अपने काम की वजह से अलग पहचान बनाते हैं. धोनी को उनके प्रशंसक प्यार से ‘थाला’ कह कर बुलाते हैं. विराट कोहली को ‘किंग’ या ‘चीकू’ तो रोहित शर्मा को ‘हिटमैन’ के नाम से प्रशंसक बुलाते हैं. सौरव गांगुली के ‘दादा’ तो वीरेंद्र सहवाग को ‘वीरू’ के नाम से उसके प्रशंसक संबोधित करते हैं. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं. जो कई नामों से पुकारे जाते हैं.
धोनी के लिए रविंद्र जडेजा सर है. कई मौकों पर धोनी रविंद्र जडेजा को सर रविंद्र जडेजा कर बुला चुके हैं. वही ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वार्न रविंद्र जडेजा को रॉकस्टार का कर बुलाते हैं. शेन वार्न ऐसे खिलाड़ी है. जिन्होंने पहली बार रविंद्र जडेजा के प्रतिभा को पहचाना था. रविंद्र जडेजा शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं.
शुरु में रविंद्र जडेजा को रॉकस्टार का मतलब पता नहीं था. रविंद्र जडेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘शेन वार्न उन्हें रॉकस्टार कह कर बुलाते हैं. इन पर उसे आश्चर्य होता है. क्योंकि वह ना तो कोई गाना गाते हैं और ना ही ऐसा कोई काम करते हैं. जिससे उन्हें रॉकस्टार कहा जाए’.
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपने दोस्त से इसका मतलब पूछा तब उसे सब बातें पता चली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविंद्र जडेजा को ‘फेकू’ कह कर बुलाते हैं. उन्होंने टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि ‘रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा फेंकते रहते हैं’.
इस शो में बातचीत करते हुए विराट कोहली ने बताया था कि ‘जडेजा जामनगर में रहता है और उसे जामनगर के बारे में कोई बात करो तो वह बताता है कि दो बिल्डिंग चावल के साइज की होती जा रही है. जब वह चावल के साइज का हो जाएगा तो पूरी दुनिया का विनाश हो जाएगा. जामनगर में घोड़े पर सवार एक राजा की मूर्ति है. जिसमें घोड़े की दो टांग आसमान की ओर उठी हुई है और हर वर्ष टांग की दिशा बदलती रहती है’.