केकेआर और एसआरएच के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में शनिवार 14 मई को खेले गये सीजन 15 के 61वें मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये थे. लेकिन एसआरएच की टीम मात्र 123 रन ही बना सकी और यह मैच केकेआर ने 54 रनों से जीत लिया.इस मैच में एसआरएच के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने केकेआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील नारायण का बिल्कुल ही लिहाज नहीं किया और नारायण के लगातार दो गेंदों पर 2 छक्का जड़ दिया.
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपने काबिलियत का नमूना पेश करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेलकर एसआरएच को इस मैच में जिंदा रखा था. लेकिन बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और विकेट धड़ाधड़ गिरते चले गए. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपने दोनों छक्के सुनील नारायण के खिलाफ लगाए है. लॉन्ग ऑन के ऊपर से 88 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया एक पैर के ऊपर खड़े होकर लवण के ऊपर से पचासी मीटर छक्का जड़ दिया
सुनील नारायण एसआरएच की पारी के आठवें ओवर के दौरान गेंदबाजी करने के लिए आए हुए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने एक पैर के पर खड़े होकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से पचासी मीटर छक्का जड़ दिया. इसके अगली गेंद पर फिर से लॉन्ग ऑन के ऊपर से 88 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. अभिषेक शर्मा के इस छक्के ने सुनील नारायण के होश उड़ा दिए थे.
छक्के को देखकर डगआउट में बैठे एसआरएच के खिलाड़ियों की उम्मीदें जिंदा हो गई थी. लेकिन अभिषेक के आउट होने के बाद माहौल ठंडा हो गया. इस मैच में एसआरएच की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद मात्र 123 रन ही बना सकी. इस मैच में अभिषेक के अलावा सबसे ज्यादा मार्क्रम ने 32 रन बनाए थे. इस मैच में आरएच के सभी बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए थे.