वीडियो : साई सुदर्शन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अजीब तरीके से हुए हिट-विकेट

आईपीएल 2022 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेली जा रही है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस बहुत ही अच्छी शुरुआत के साथ बल्लेबाजी कर रही थी, जिसके दौरान ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मिलकर 106 रनों का शानदार साझेदारी किया।

इसी बीच गुजरात टाइटंस के तरफ से बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी के साथ अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारकर हिटविकेट पवेलियन लौट गए I यह घटना गुजरात टाइटंस के पारी के दौरान 16वे ओवर की आखिरी गेंद की है। जब गुजरात टाइटंस के तरफ से मैदान पर बल्लेबाजी के लिए साईं सुदर्शन आए थे I उनके सामने गेंदबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड अपना दूसरा ओवर लेकर आए थे।

किरॉन पोलार्ड ने अपने दूसरे ओवर का आखिरी गेंद साईं सुदर्शन के सामने डाली।‌ कीरोन पोलार्ड ने आई सुदर्शन के सामने स्लोअर बॉल डाली। इस गेंद पर साईं सुदर्शन पुल करना चाहते थे जिसके कारण उनके हाथ से बल्ला थोड़ी ढीली हो कर एक हाथ से हैंडल छूट गयी और डायरेक्ट स्टांप पर लगी, जिसके कारण हिटविकेट हो बैठे I

इसी के साथ साईं सुदर्शन का पारी यहीं पर समाप्त हो गया और वो पवेलियन लौट गए I साईं सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 11 गेंद में 1 चौके और एक छक्का की मदद से सिर्फ 14 रन ही बना सके I अगर हम बात करें इस मैच की तो गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत के साथ 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना चुकी है I अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 9 गेंदों में 17 रनों की जरूरत है।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1522637488195772416

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *