वीडियो : 6 गेंद में 9 रन नहीं बना सकी गुजरात, मिलर-राशिद हो गए फेल

आईपीएल 2022 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेली गई थी। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत के साथ 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत शानदार ओपनिंग की शुरुआत की I

जिसके दौरान गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मिलकर 106 रनों का शानदार साझेदारी किया। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के इतनी मेहनत करने के बावजूद भी गुजरात टाइटंस ने यह मैच 5 रनों से हार गई। इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अपना खूब योगदान दिया जिसके दौरान रिद्धिमान साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और रिद्धिमान साहा का साथ देते हुए शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली तो वही रिद्धिमान साहा ने 40 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगा दी, फिर भी यह मैच 5 रनों से मुंबई इंडियंस ने जीत लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में साबित हुए I जिन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी।

पारी का आखिरी ओवर डेनियल सैम्स ले कर आए थे और स्ट्राइक पर थे डेविड मिलर I ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने 1 रन लेकर स्ट्राइक राहुल तेवतिया को दे दी I राहुल तेवतिया ने दूसरी गेंद मिस कर दी जो कि एक स्लोवर बॉल थी I अगली ही गेंद पर राहुल तेवतिया 2 रन लेने के चक्कर में तिलक वर्मा के द्वारा रन आउट हो गया I इसके बाद गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए 3 गेंदों में 7 रनों की जरूरत थी और बल्लेबाजी करने के लिए राशिद खान क्रीज पर आए I

राशिद खाने से पहले कई मैचों में अपनी टीम के लिए मैच को फिनिश किया है, लेकिन चौथी गेंद पर वह सिर्फ 1 रन ही ले पाए और कैच आउट से बच गए थे I आखिरी 2 गेंद में जीतने के लिए 6 रनों की जरूरत थी, ओवर की पांचवी गेंद डेविड मिलर बुरी तरह से चूक गए I ऐसे में सभी को आशा थी कि शायद मिलर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन डेनियल सैम्स में धीमी गति से गेंद फेंका, जिसको मिलर फिर से एक बार मिस कर गए और इस तरह से मुंबई यह मैच बड़े ही रोमांचक तरीके से 5 रनों से जीत गई I

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1522653813655891968
https://twitter.com/EdenWatson17/status/1522639882098974720

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *