टाटा आईपीएल 2022 का 51वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के 45 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 43 रन और टीम डेविड के 44 रनों के बदौलत मुंबई इंडियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली है. लेकिन 13वें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज मुरूगन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए हैं. गुजरात टाइटंस के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों का आउट होना परेशानी का कारण बन सकता है. 13वें ओवर की पहली गेंद मुरूगन अश्विन की 86.5 Kph की गति से उड़ती हुई फुल लेंथ डाली थी. इस गेंद को शुभमन गिल ने पॉइंट के ऊपर से खेल दिया. लेकिन गेंद टर्न होती हुई बल्ले के निचले हिस्से से लगी. जिसके कारण गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई थी. इस गेंद को लॉन्ग अॉन फील्डिंग कर रहे किरॉन पोलार्ड ने आसानी से कैच करके शुभमन गिल की पारी का अंत कर दिया है.
मुंबई इंडियंस के लिए शुभमन गिल का विकेट काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच में शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 52 रन बनाए है. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मुरूगन अश्विन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी डेनियल सैम्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है. 13वें ओवर की आखरी गेंद मुरूगन अश्विन की 90.3 Kph की गति से डाली थी.
इस गेंद को रिद्धिमान साहा ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत स्लॉग स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले के उपरी हिस्से से लगती हुई स्क्वायर लेग के ऊपर हवा में काफी ऊंची उठ गई थी. इस गेंद को डेनियल सैम्स ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के बाई ओर जाकर कैच पकड़ा है. इस मैच में रिद्धिमान साहा ने 40 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज का एक ही ओवर में आउट हो जाना बहुत बड़ा झटका है. वही यह ओवर मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार रहा है.