राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने 11 अगस्त 2021 को बेहद ही खूबसूरत फिल्मी अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड निकिता शिव को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हें बधाई दी थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि आईपीएल 2021 समाप्त होने के बाद श्रेयस गोपाल और निकिता शिव शादी कर सकते हैं.
लेकिन उसके पहले ही श्रेयस गोपाल के बिना ही उसकी मंगेतर निकिता शिव शादी से पहले बैलचर पार्टी करने गोवा पहुंच गई हैं. और वहां अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं.
निकिता शिव को घूमने का काफी शौक है. वो हमेशा अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
निकिता शिव मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरा किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद बेंगलुरु के कई सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया. इसके बाद उन्होंने The Mana Network नाम से खुद की कंपनी शुरू की है.
श्रेयस गोपाल ने हाल ही में 11 अगस्त 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड निकिता शिव को फ़िल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था,इस मौके पर उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बधाई भी दिया था. आईपीएल 2021 के बाद ये दोनों शादी करेंगे.