दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में कोलकाता ने दिल्ली को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी l कोलकाता के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ, क्युकी दिल्ली की टीम ज्यादा रन्स नहीं बना पायी l
टॉस के समय की एक वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है l जिसमे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत फील्ड अंपायर को गुदगुदी करते नजर आ रहे है l अंपायर को गुदगुदी करने के बाद पंत छिप जाते है और अंपायर इधर उधर देखने लगते है l इस वीडियो को देखकर आप भी हॅसते हॅसते लोट-पॉट हो जायेंगे l
बात की जाये मैच की तो, एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता कि टीम आसानी से यह मैच अपने नाम कर लेगी l लेकिन अंतिम ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लगभग इस मैच को जीत ही लिया था l लेकिन राहुल त्रिपाठी ने आश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर यह मैच कोलकाता की झोली में डाल दी l
दिल्ली की टीम इस सीजन की टेबल टॉपर रही थी l पहले क्वालीफ़ायर में भी उन्हें एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो हार झेलनी पड़ी थी l उस मैच में धोनी ने अंतिम क्षणों में मैच को पलट के रख दिया था l मैच हारने के बाद ऋषभ पंत काफी दुखी लग रहे थे l उनके मुँह से शब्द भी सही से नहीं निकल रहे थे l
दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची थी l साल 2020 में तो उन्होंने फाइनल भी खेला था, लेकिन वह मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा कर ख़िताब को अपने नाम कर लिया था l वही दूसरी तरफ बात करे कोलकाता कि तो ये उनकी तीसरी आईपीएल फाइनल होने वाली है l उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से शुक्रवार को होगा l
यह देखे पूरी वीडियो :