वीडियो : ऋषभ पंत ने अंपायर के साथ किया चौकाने वाला हरकत

दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में कोलकाता ने दिल्ली को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी l कोलकाता के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ, क्युकी दिल्ली की टीम ज्यादा रन्स नहीं बना पायी l

टॉस के समय की एक वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है l जिसमे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत फील्ड अंपायर को गुदगुदी करते नजर आ रहे है l अंपायर को गुदगुदी करने के बाद पंत छिप जाते है और अंपायर इधर उधर देखने लगते है l इस वीडियो को देखकर आप भी हॅसते हॅसते लोट-पॉट हो जायेंगे l

बात की जाये मैच की तो, एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता कि टीम आसानी से यह मैच अपने नाम कर लेगी l लेकिन अंतिम ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लगभग इस मैच को जीत ही लिया था l लेकिन राहुल त्रिपाठी ने आश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर यह मैच कोलकाता की झोली में डाल दी l

दिल्ली की टीम इस सीजन की टेबल टॉपर रही थी l पहले क्वालीफ़ायर में भी उन्हें एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो हार झेलनी पड़ी थी l उस मैच में धोनी ने अंतिम क्षणों में मैच को पलट के रख दिया था l मैच हारने के बाद ऋषभ पंत काफी दुखी लग रहे थे l उनके मुँह से शब्द भी सही से नहीं निकल रहे थे l

दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची थी l साल 2020 में तो उन्होंने फाइनल भी खेला था, लेकिन वह मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा कर ख़िताब को अपने नाम कर लिया था l वही दूसरी तरफ बात करे कोलकाता कि तो ये उनकी तीसरी आईपीएल फाइनल होने वाली है l उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से शुक्रवार को होगा l

यह देखे पूरी वीडियो :

https://twitter.com/RyanIke4/status/1448284761248579586

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *