शारजाह के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया क्वालीफायर मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था. मैच के अंतिम ओवर में जब केकेआर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को उनकी टीम को जीतने के लिए 2 गेंदों पर 6 रन की जरुरत थी तब दिग्गज गेंदबाज अश्विन के ओवर में राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
केकेआर ने जैसे ही ये मुकाबला जीता वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मैदान पर भावुक होकर लेट गए. और पृथ्वी शॉ के आंखों से आंसू छलक गए थे. साथी खिलाड़ियों ने निराश पृथ्वी शॉ का हौंसला बढ़ाने की कोशिश की और फिर उसे उठाया, इसके बाद ड्रेसिंग रूम में भी अकेले तन्हा बैठकर पृथ्वी शॉ रोते हुए देखे गये. इस हार से पृथ्वी शॉ बुरी तरह से टूट गए हैं.
इससे पहले आईपीएल 2020 में भी अंकतालिका में टॉप पर रहने के बाद भी दिल्ली की टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और दिल्ली को बाहर होना पड़ा था. ऐसे में पृथ्वी शॉ का दुखी होना सही भी है. बता दें कि केकेआर से 3 विकेट से हारकर दिल्ली कैपिटल्स फाइनल से बाहर हो गई है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे. दिल्ली के सारे बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजी के आगे फेल हो गये, केवल श्रेयस अय्यर ने ही 27 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वही केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 55 रन बनाये थे.
यहां पर देखे पूरी वीडियो :