स्पोर्ट्स एंकर ने 19 साल बाद क्रिकेटर्स पर लगाए गंभीर आरोप, सवालों के घेरे में आया क्रिकेट जगत

विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में एंकरिंग कर चुकी महिला ने क्रिकेटर्स के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस आरोप के बाद क्रिकेट जगत सवालों के घेरे में आ गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स एंकर मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स पर खराब बर्ताव करने को लेकर 19 साल बाद बड़ा खुलासा किया है.

 


मंदिरा बेदी ने 2003 विश्व कप में ग्लैमर का जोरदार तड़का लगाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. उसके बाद मंदिरा बेदी काफी चर्चा में आ गई. मंदिरा बेदी ने 2003 विश्वकप में एंकरिंग किया था. उन्होंने 19 साल बाद क्रिकेटर्स पर खराब बर्ताव करने का इल्जाम लगाया है.

 


मंदिरा बेदी ने एक शो के दौरान कहा कि जब वो क्रिकेटर्स से सवाल करती थी तो उन्हें खिलाडी घूर कर देखते थे. जैसे लगता हो कि वह सवाल उनसे मैं कैसे कर सकती हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि क्रिकेटर्स उन्हें नीचा दिखाते थे. क्रिकेटर्स के व्यवहार के कारण कई बार एक्ट्रेस डरा हुआ महसूस करती थी लेकिन उस वक्त जिस चैनल के लिए वह काम करती थी उसने मंदिरा बेदी को काफी सपोर्ट किया.

 

मंदिरा बेदी ने 2003 और 2007 में आईसीसी विश्व कप की एंकरिंग की थी वही 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी की एंकरिंग की थी इसके बाद आईपीएल सीजन 2 के लिए भी एंकरिंग की थी. स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरते रहते थे और खिलाड़ी जो जवाब देते थे वह मेरे सवाल से हटकर होता था. वह अनुभव मेरे लिए काफी खौफनाक था. मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया था.

 

लेकिन चैनल ने मुझे हिम्मत बधाई. उन्होंने कहा आप खुद पर भरोसा रखिए. आप अच्छे हैं. आपको 150 से 200 महिलाओं में से चुना गया है. एक्टर्स की माने तो खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को स्पोर्ट्स एंकर के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे थे.

 

मंदिरा ने 1994 में शांति टेलीविजन धारावाहिक से काम शुरू किया था. इसके बाद औरत, हैलो फ्रेंड्स, दुश्मन, जस्सी जैसी कोई नहीं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और महाभारत जैसे कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में काम किया. इसके अलावा फेम गुरुकुल, डील या नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, जो जीता वही सुपर स्टार, फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी और आई कैन डू दैट सहित कई रियलिटी शो में भी भाग लिया.

 

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की पिछले साल 49 साल की उम्र में हार्ड अटैक से मौत हो गई थी. मंदिरा बेदी ने राज कौशल के साथ 1999 में शादी की और 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया और 2020 में 4 साल की बेटी तारा को गोद लिया है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *