रोहित के जश्न का वीडियो वायरल, फिर से किया अंपायर को गलत साबित

रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही जीत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. वनडे और टी20 के बाद टेस्ट मैचों में भी रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में कमाल दिखा रहा है. रोहित की कप्तानी में भारत को सिर्फ जीत ही मिल रही है. भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज किया है.

 

वही मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. रोहित शर्मा ने कप्तान बनने के बाद से ही मैदान पर काफी अच्छे निर्णय लिए हैं. जिससे भारतीय टीम को काफी फायदा भी मिला है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने ग्राउंड अंपायर को गलत साबित करते हुए डीआरएस का सही इस्तेमाल किया है.

 


डीआरएस को क्रिकेट की भाषा में डिसीजन रिव्यू सिस्टम कहा जाता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहा जाता था और अब शर्मा जी की कप्तानी में डीआरएस को डिसीजन रोहित सिस्टम कहा जाने लगा है.

 

डीआरएस को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चा में हैं, क्योंकि कप्तान बनने के बाद से रोहित शर्मा ने डीआरएस में 90% सफलता पाई है. जैसा कि पिछले कई मैचों में देखा गया है. श्रीलंका की पारी के 58वें ओवर में एक जबरदस्त नजारा देखने को मिला जिसके बाद से रोहित के हर तरफ चर्चा हो रही है.

 

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहली पारी के 58वें ओवर में असलंका और निसांका बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉलिंग कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद को बुमराह ने स्लो डाला जो सीधा असलंका के पैड पर जाकर लगी जिसे ग्राउंड अंपायर में नॉट आउट करार दिया.

 

जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर के फैसले के विरुद्ध डीआरएस ले लिया और अंपायर एक बार फिर गलत साबित हो गए और श्रीलंका के बल्लेबाज असलंका को पवेलियन लौटना पड़ा. असलंका के पवेलियन जाते ही रोहित शर्मा खुशी से झूमते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और प्रशंसक मजे लेकर देख रहा है.

 

रोहित शर्मा का फुल टाइम कप्तान के रूप में यह पहला टेस्ट मैच है. इस मैच को जीत कर कप्तानी डेब्यू में मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा पाली उमरीगर ने 1955 में अपनी कप्तानी डेब्यू मैच में किया था. जिसने अपना पहला टेस्ट मैच पारी के अंतर से जीता था.

 

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 222 रनों से श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 575 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 रन और दूसरी पारी में 178 रन ही बना पाई. मोहाली के बाद दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से यानि डे-नाइट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *