रोहित का सनसनीखेज खुलासा, रवींद्र जडेजा का दोहरे शतक पूरा नहीं होने का यह शख्स था जिम्मेदार

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे हैं दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से शिकस्त दे दी है. इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है. इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए और साथ में 9 विकेट भी हासिल किया.

 

इस मैच में रविंद्र जडेजा जब अपने पहले टेस्ट क्रिकेट के दोहरे शतक से सिर्फ 25 रन दूर थे तभी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दिया जिसको लेकर बड़ा बवाल भी हुआ.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद खुलासा करते हुए बताया कि रविंद्र जडेजा के पहले टेस्ट दोहरे शतक को पूरा नहीं होने देने का जिम्मेदार कौन है.

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि जब रविंद्र जडेजा अपने दोहरे शतक से 25 रन दूर थे तब रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दिया. यह निर्णय किसी और का नहीं बल्कि खुद रविंद्र जडेजा का था l भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेने के दौरान का कहा कि बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए मैं आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता. उन्होंने खुद कहा कि मैंने खुद प्रबंधन को पारी घोषित करने का सुझाव दिया था.

 

इस संबंध में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पारी घोषित करना है या नहीं यह टीम का निर्णय था. जिसमें जडेजा ने निस्वार्थ होकर पूरी सहमति दी थी. रविंद्र जडेजा ने अपने दम पर मोहाली में भारत को जीत दिला दी और मैंच 3 दिनों में समाप्त हो गया.

 

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह अच्छी शुरूआत थी. हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि यह ऐसा मैच होगा जो तीन दिन में खत्म हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी, इसमें कुछ टर्न था इस मैच में खिलाड़ियों को काफी श्रेय जाता है, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए.’

 

जडेजा ने जहां व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की तो रविचंद्रन अश्विन ने 436 विकेट चटकाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. वही अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. रोहित दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तानी डेब्यू वाले मैच में ही टीम को पारी से जीत दिलायी हो. पहले भारतीय कप्तान पॉली उमरीगर थे जिन्होंने 1955-56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को पारी और 27 रन से पराजित किया था.

 

‘मैन ऑफ द मैच’ जडेजा ने कहा, ‘मैं इसे अपने लिए भाग्यशाली मैदान कहूंगा. जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे सकारात्मक अहसास होता है. मैं ऋषभ पंत के साथ भागीदारी की कोशिश कर रहा था, उसे स्ट्राइक देकर दूसरे छोर से उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी आंकड़े के बारे में नहीं पता.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *