वीडियो : आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू, डु प्लेसिस ने उड़वाया खुद का मजाक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के बल्लेबाजों को आरसीबी के गेंदबाजों ने नाको चने चबबा दिया. केकेआर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 128 रनों के स्कोर पर सभी बल्लेबाज आउट हो गए. इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सभी लोग आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसिस का मजाक उड़ाने लगे.

आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू लिया क्योंकि गेंद बल्ले के ठीक बीच में लगी थी. इसके बावजूद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू ले लिया. इसलिए इस रिव्यू को आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू कहा जा रहा है.

इस मैच में हर्षल पटेल की गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने डिफेंड किया. इसके बाद हर्षल पटेल ने यह सोचकर एलबीडब्ल्यू का अपील किया कि यह गेंद पहले बल्लेबाज के बूट में लगी होगी. लेकिन हर्षल पटेल की यह गेंद काफी अच्छी और सीधा स्टंप पर थी. जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने रिव्यु ले लिया. यह गेंद बल्ले के ठीक बीचोबीच लगी थी ना कि बूट में लगी थी. इसलिए यह रिव्यू आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू बन गया है.

वही इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. केकेआर टीम के बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाया. वही आरसीबी के लिए वनिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. वही खबर लिखे जाने तक आरसीबी की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *