वीडियो : रोहित शर्मा ने हैरतअंगेज कैच पकड़ कर सबको चौंका दिया

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने स्लिप में शानदार कैच पकड़कर सबको अचरज में डाल दिया l यह कैच श्रीलंका की दूसरी पारी का पहला विकेट था l

 

इस कैच की मदद से रविचंद्रन अश्विन ने थिरिमाने को आउट किया l आपको बता दें कि श्रीलंका टीम फॉलोऑन खेल रही है l उन्होंने अपनी पहली पारी में सिर्फ 174 नहीं बनाया l जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया l

 

श्रीलंकाई ओपनर थिरिमाने 9 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए l यह रविचंद्रन अश्विन का 433 वां विकेट था, जिसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ की टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली थी l हालांकि श्रीलंकाई पारी का दूसरा विकेट भी अश्विन को ही मिला है l

 

श्रीलंकाई टीम भारत के पहले इनिंग के 574 रन के जवाब में अभी भी 372 रनों से पीछे है l ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका टीम ने 28 रन पर 2 विकेट गवां चुके हैं l भारत के पास इस टेस्ट मैच को जीतने का बहुत ही आसान सा मौका है l

 

इससे पहले कल भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 574 रन बनाया था l जिसमें रविंद्र जडेजा ने शानदार 175 रन बनाए थे l श्रीलंका की पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट भी चटकाए तो अब तक रविंद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है l

 

यहां देखिये वह वीडियो :

 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *