भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने स्लिप में शानदार कैच पकड़कर सबको अचरज में डाल दिया l यह कैच श्रीलंका की दूसरी पारी का पहला विकेट था l
इस कैच की मदद से रविचंद्रन अश्विन ने थिरिमाने को आउट किया l आपको बता दें कि श्रीलंका टीम फॉलोऑन खेल रही है l उन्होंने अपनी पहली पारी में सिर्फ 174 नहीं बनाया l जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया l
श्रीलंकाई ओपनर थिरिमाने 9 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए l यह रविचंद्रन अश्विन का 433 वां विकेट था, जिसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ की टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली थी l हालांकि श्रीलंकाई पारी का दूसरा विकेट भी अश्विन को ही मिला है l
श्रीलंकाई टीम भारत के पहले इनिंग के 574 रन के जवाब में अभी भी 372 रनों से पीछे है l ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका टीम ने 28 रन पर 2 विकेट गवां चुके हैं l भारत के पास इस टेस्ट मैच को जीतने का बहुत ही आसान सा मौका है l
इससे पहले कल भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 574 रन बनाया था l जिसमें रविंद्र जडेजा ने शानदार 175 रन बनाए थे l श्रीलंका की पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट भी चटकाए तो अब तक रविंद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है l
यहां देखिये वह वीडियो :