भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शतक से मात्र 4 रन से चूक गए हैं l आउट होने के बाद वह बेहद ही निराश दिखाई दे रहे थे l
यह उनके टेस्ट कैरियर का पांचवा नर्वस नाइंटीज था l ऋषभ पंत बड़े ताबड़तोड़ मूड में नजर आ रहे थे और अपना अर्ध शतक पूरा करने के बाद काफी तेज खेल रहे थे लेकिन गेंद में बदलाव के बाद वह लेंथ को पढ़ने में असफल रहे l
पंत ने अपने 96 रनों की पारी के दौरान नौ चौके और 4 छक्के जड़े l अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर जा चुका था l उन्होंने लगातार कई ओवरों में 20 रन से ज्यादा स्कोर कर दिया था l
ताजा समाचार मिलने तक भारतीय टीम 337 रन बनाकर 6 विकेट गवां चुकी है l क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा अभी भी टिके हुए हैं l रविंद्र जडेजा 39 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं l
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l भारत के शीर्ष क्रम के सारे बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली l बावजूद इसके सिर्फ मयंक अग्रवाल को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाया l
यहां देखिये वह वीडियो :
#RishabhPant #INDvSL
— P R A T I K🎭 (@spidy_fans) March 4, 2022
Rishabh pant wicket pic.twitter.com/Lwt0InSLzg