खुद ही बाहर होना चाहता था भारतीय टीम का यह खिलाड़ी कोच से कहा- मुझे निकाल दो

बीसीसीआई भारतीय टीम को रीमॉडलिंग कर रही है, जिसके तहत इस समय भारतीय क्रिकेट में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में अभी कई तरह के और बदलाव हो सकते हैं. सबसे पहले हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है,

 

वही चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पंड्या को डिमोशन कर दिया गया है, लेकिन भारतीय टीम का एक खिलाड़ी इन दिनों काफी चर्चा में है. इसने खुद को टीम से बाहर करने की बात कही है

 


जो खिलाड़ी खुद को टीम से बाहर करने के लिए कह रहा है उसका नाम है हनुमा विहारी. हनुमा विहारी का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है, लेकिन उसकी जगह भारतीय टेस्ट टीम में अभी तक पक्की नहीं है. भारतीय टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से हनुमा विहारी को कोई उम्मीद नहीं है कि भारतीय टेस्ट टीम में उसकी जगह निश्चित हो पाएगा.

 

इस सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने हनुमा विहारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कोच आर श्रीधर ने बताया कि हनुमा विहारी दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए और भारतीय टेस्ट टीम के बेहतरी के लिए टीम से बाहर रहना चाहते हैं.

 


2019 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जिसमें हनुमा विहारी को छठे खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह मिली थी. हनुमा विहारी इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह निश्चित करने के लिए इस सीरीज में जगह बनाने के लिए लड़ रहे थे. पहले टेस्ट मैच के बाद हनुमा विहारी कोच आर श्रीधर के पास गए और टीम के लिए सोचते हुए प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर करने की मांग कर दी.

 


भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने उसी किस्से को याद करते हुए कहा विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान हनुमा विहारी मेरे पास आया और कहा ‘सर, मुझे ये टेस्ट नहीं खेलना चाहिए था. अगला टेस्ट मुझे नहीं खेलना चाहिए. हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ जाना चाहिए क्योंकि हम जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमें 6 बल्लेबाजों की जरूरत नहीं है.’ हनुमा ने वो टेस्ट इसलिए खेला था क्योंकि उसने जमैका में पिछले टेस्ट में शतक बनाया था. उस सीरीज में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे.’

 


श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी को मौका दिया गया है. विहारी मिडिल ऑर्डर के एक शानदार बल्लेबाज हैं. पुजारा और रहाणे के बाहर होने के बाद कल लंबे समय के बाद हनुमा विहारी को टीम में देखा जा सकता है. 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *