मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां की शादीशुदा जिंदगी में कुछ बात को लेकर हुए विवाद हसीन जहां सोशल मीडिया पर हमेसा एक्टिव रहती हैं। ये अपना फोटा हमेसा इंस्ट्राग्राम पे पोस्ट करती रहती है। सोशल मीडिया पर ये बात वायरल हो रही की हसीन जहां को फिर किसी से प्यार हुआ है।
हसीन जहां ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली है। जिसमें वो डांस करती हुई नजर आ रही है। जिस गण पर वो डांस कर रही है। उस गण का नाम है। ‘मैंने किसी को दिल दे दिया’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। देखकर लोग शमी को लेकर कमेंट कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बिच विवाद होने के कारन हसीन जहां बहुत दिन से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं। इन दोनों के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। दोनों अभी तक तलाक नहीं किया है। 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, हत्या करने की कोशिस और घरेलू हिंसा का आरोपों पे एफआईआर करवाया था।
शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) एफआईआर करवाया गया था,और उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 का एफआईआर करवाया गया था। मोहम्मद शमी ने मॉडल हसीन जहां से 6 जून 2014 को शादी कीया था।
बताया जाता है। की मॉडल हसीन जहां दो शादी कर चुकी है। 2002 में हसीन को एक दुकानदार से प्यार हो गया था। उसका नाम शेख सैफूद्दीन था। उस समय हसीन जहा 10वीं क्लॉस में पढ़ती थीं। हसीन जहा ने अपने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर सैफूद्दीन से शादी कर ली ये, शादी ज्यादा दिन तक नहीं रही और दोनों अलग हो गए हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चें भी हैं। जो अपने पिता के पास रहते हैं।
यहां देखे पूरी वीडियो: