भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अगले साल जुलाई में सीमित ओवरों के 6 क्रिकेट मैच खेलेगी। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से 4 टेस्ट की सीरीज खेल चुकी है। जिसका पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जायेगा।
इस बार कोविड-19 के कारण समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट को सीमित ओवरों की सीरीज में बांटा गया है। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज जुलाई 2022 में खेलेगी और फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ईसीबी की ओर से भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा।
दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज 3 जुलाई और एजियास बाउल 6 जुलाई में खेले जाएंगे। तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज एजबस्टन 9 जुलाई ओवल 12 जुलाई और लॉर्ड्स 14 जुलाई को खेली जाएगी। जो रूट की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो जून को लॉर्ड्स पर करेगी, जबकि अन्य दो टेस्ट ट्रेंटब्रिज 10-14 जून और हैडिंग्ले 23-27 जून में खेले जाएंगे।
टी20 सीरीज
पहला टी20: 1 जुलाई को, ओल्ड ट्रैफर्ड
दूसरा टी20: 3 जुलाई को, ट्रेंटब्रिज
तीसरा टी20: 6 जुलाई को, एजियास बाउल
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 9 जुलाई को, एजबस्टन
दूसरा वनडे: 12 जुलाई को, ओवल में
तीसरा वनडे: 14 जुलाई को, लॉर्ड्स में.