सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। तमिलनाडु की जीत किसी चमत्कार से कम नहीं है।
इस मैच को जीतने के लिए तमिलनाडु को आखिरी ओवर में 16 रन की जरुरत थी। मैच के आखिरी ओवर में कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज़ प्रतीक जैन गेंदबाजी कर रहे थे। कर्नाटक की उम्मीदें प्रतीक जैन पर टिकी हुई थी। कर्नाटक की उम्मीद पर प्रतीक जैन खरा भी उतर रहे थे, उन्होंने पांच गेंदों तक शाहरुख खान और आर साईं किशोर का हाथ बांध कर रखा था, लेकिन आखिरी गेंद पर प्रतीक जैन गलती कर बैठे और छक्का दे दिया।
आखिरी गेंद पर तमिलनाडु को पांच रन की जरुरत थी और शाहरुख ने छक्का लगाकर मैच तमिलनाडु की झोली में डाल दिया।
प्रतीक जैन ने आखिरी गेंद यॉर्कर डाली थी, लेकिन वो चूक गए और शाहरुख खान ने गेंद को फ्लिक करते हुए 6 रन के लिए बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया। इस छक्के के साथ कर्नाटक का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टुट गया। तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 को अपने नाम कर लिया है।
अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद शाहरुख पूरी टीम के साथ खुशी से झूमते हुए जश्न में डूबती हुई दिखी। शाहरुख के इस प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाईज़ी किंग्स एलेवन पंजाब काफी खुश होगी क्योंकि प्रतीक जैन वह खिलाड़ी है जो आईपीएल में प्रीति ज़िंटा की टीम के लिए खेलता है। ऐसे में क्या प्रीति ज़िंटा प्रतीक जैन को रिटेन करती हैं या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
यहां पर देखिये वीडियो :