लेंडल सिमंस ने चुनी अपनी ऑलटाइम टी20 इलेवन, भारत के 4 खिलाड़ियों को दी जगह

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अपनी ऑलटाइम टी20 इलेवन टीम बनाया हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान लेंडल सिमंस ने अपनी टी20 इलेवन के बारे में बताया है. सिमंस ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है.
तीसरे स्थान पर विराट कोहली को टीम में जगह दी गई है.

चौथे स्थान पर एबी डिविलियर्स को रखा गया है. किरण पोलार्ड को पांचवें स्थान पर रखा है. इस टीम में किरण पोलार्ड को ऑलराउंडर के रूप में जगह दी है l इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी को छठे स्थान पर रखते हुए कप्तान और विकेटकीपर बनाया है. वही सातवें स्थान पर ड्वेन ब्रावो को जगह दी है. इसे भी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दिया है.

गेंदबाजी के लिए दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज को टीम में जगह दी गई है. पहले स्पिनर के रूप में रशीद खान और दूसरे स्पिनर के रूप में सुनील नारायण को चुना है. तेज गेंदबाज के रूप में पहले स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को और दूसरे स्थान पर कगिसो रबाडा को जगह दिया है. लेंडल सिमंस ने टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल लसिथ मलिंगा को टीम में जगह नहीं दिया है.

लेंडल सिमंस ने भारत और वेस्टइंडीज के चार-चार खिलाड़ियों को जगह दी है. वही दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी और अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को चुना है. जानकारी के मुताबिक 2012 और 2016 में टी20 विश्व चैंपियन में लेंडल सिमंस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज टीम को टी20 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हालांकि इस समय लेंडल सिमंस खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

टी20 विश्व कप 2021 में सिमंस का बल्ला खामोश रहा. जिसके चलते टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 राउंड के पहले दो मुकाबले के प्रदर्शन को देखते हुए उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

लेंडल सिमंस की ऑलटाइम टी20 इलेवन इस प्रकार है-
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी,ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कागिसो रबाडा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *