धोनी ने टीवी देख बना ली ‘नई टीम’, मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों रुपये

आईपीएल 2021 की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपने बेहतरीन खिलाड़ियों और कमाल के कप्तान की बदौलत ही नहीं जीतती है. बल्कि इस टीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सीएसके के पास खिलाड़ियों का प्रतिभा पहचानने की क्षमता है और टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों से सबसे अच्छा प्रदर्शन कराने की काबिलियत भी रखता है. जिसके कारण सीएसके दूसरी टीमों से दो कदम आगे रहती है. क्षमता पहचाने में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी सबसे आगे माने जाते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.

धोनी टीवी देखकर आईपीएल 2022 की तैयारियां में जुट गये हैं. ये क्या? चौंकिए नहीं, धोनी की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें धोनी टीवी पर एक क्रिकेट मैच देख रहे हैं. यह मैच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का फाइनल है जिसमें तमिलनाडु को अंतिम गेंद पर पांच रनों की जरुरत थी और शाहरुख खान ने छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया.

धोनी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का फाइनल चेन्नई में देखा और उनकी नजर तमिलनाडु के खिलाड़ियों पर भी जरूर पड़ी होगी. संभव है धोनी ने उनका प्रदर्शन और दबाव में उनके हाव-भाव को भी देखा होगा और यह भी फैसला कर लिया होगा कि किसे आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदेंगे. धोनी के मन में क्या है यह तो धोनी हीं जानते होंगे लेकिन यह जरूर है कि धोनी 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में अंतिम गेंद पर 5 रनों की जरुरत को छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने वाले शाहरुख खान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ दूसरी फ्रेंचाइजियों की नजरें जरूर होंगी. शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में 33.66 की औसत से 101 रन बनाए हैं. जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है लेकिन जिस तरह से मैच जिताऊ पारी खेलते हैं इससे इस खिलाड़ी को मैच फिनिशर बनाता है. इस खिलाड़ी पर सीएसके दांव लगा सकती है. पिछले सीजन में शाहरुख खान 5.25 करोड़ में बिके थे, लेकिन इस बार ये रकम और बढ़ सकती है.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में साईं किशोर पर भी सीएसके की नजरें होंगी. साईं किशोर पिछले सीजन में भी सीएसके में था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. बाएं हाथ के स्पिनर साईं किशोर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.06 रहा. उसने फाइनल में 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर एम मोहम्मद पर भी चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें होंगी. इसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 7 विकेट के साथ 182 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *