सहवाग ने कार्तिक और इशान किशन नहीं, इस विकेटकीपर को टीम इंडिया के लिए चुना

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि, जितेश शर्मा को t20 विश्व कप के लिए रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए I आई पी एल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे जितेश शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया है। सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 38 रनों की शानदार पारी खेली I

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज लाइव-टॉकिंग पॉइंट्स में कहा कि, उसने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और उसे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली t20 विश्व कप में शामिल करना चाहिए I वीरेंद्र सहवाग ने बोला कि मैं इसलिए सवाल कर रहा हूं कि जो भी रन बनाता है हमसे विश्वकप में संभावित खिलाड़ियों के रूप में रखते हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने अपने प्रदर्शन से मुझे प्रभावित किया है।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, मुझे अगर टीम का चयन करना होता तो मैं उस खिलाड़ी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर t20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया ले जाता। ईशान किशन, संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक समेत कुछ खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान पर दावेदार कर रहे हैं। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने जितेश शर्मा को इस सब के ऊपर रखा है।

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि, ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज है ऋषभ पंत भी विकेटकीपर बल्लेबाज है। लेकिन इन सभी में जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह जितेश शर्मा है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जितेश शर्मा बिना किसी डर के बल्लेबाजी करते हैं और अच्छे शॉट खेलते हैं। जितेश शर्मा को पता होता है कि किस गेंदबाज के लिए कैसा बल्लेबाजी करना है। किसी गेंदबाज के दौरान कवर पर शॅट खेलना है और किसे मीड ऑफ और किसे मीड ऑन पर चलना है I

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा एक्शन में जितेश शर्मा को 20 लाख में पंजाब किंग्स टीम में शामिल किया गया है I आईपीएल 2022 के 7 पारियो में अभी तक 162 रन बनाए हैं । इस दौरान का स्ट्राइक रेट 167.01 कर रहा है और वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं ।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *