‘उसकी तो कीमत कम है, उसे तो कम से कम 14-15 करोड़ मिलने चाहिए’

लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गये टाटा आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने रजत पाटीदार के 54 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 112 रनों की बदौलत अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे. आरसीबी ने फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखते हुए इस मैच को 14 रनों से जीत लिया है.

इस मैच में रजत पाटीदार की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने भी गजब का प्रदर्शन किया है. इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने एलएसजी के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने की राह मुश्किल कर दी. एलएसजी की पारी के अंतिम तीन ओवरों में जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ से मैच छीन लिया. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया है. हर्षल पटेल के प्रभावशाली प्रदर्शन के बारे में क्रिकबज पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि हर्षल पटेल आईपीएल में 14-15 करोड़ की रकम पाने के हकदार है.

क्रिकबज पर बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा है कि ‘हम हमेशा इस संबंध में बात करते हैं कि कैसे राहुल तेवतिया अपने 10 करोड़ के टैग के साथ न्याय करते हैं और अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए मैच जीतने में अहम योगदान दिया है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हर्षल पटेल का प्राइस टैग अभी भी बहुत कम है. जिस तरह से हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए गेंदबाजी की है और उसने टीम के लिए रन बचाए हैं. इसे देखकर मुझे लगता है कि उनके लिए 10.75 रुपए की कीमत काफी कम है. उसे 14-15 करोड़ मिलने चाहिए.’

सहवाग ने आगे कहा कि ‘हर्षल पटेल मुश्किल समय में गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल रहे हैं और मैच को बचा रहे हैं. कभी-कभी वह शुरुआती ओवरों में कम रन भी देते हैं और विकेट भी लेते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह 14-15 करोड़ की श्रेणी में आने का हकदार है. अब जब आरसीबी की टीम ने क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर गया है तो ऐसी स्थिति में शायद आरसीबी उन्हें बोनस दे सकती है.’

इस जीत के साथ ही आरसीबी शुक्रवार 27 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के साथ फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में जीतने वाले को गुजरात टाइटंस के साथ फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 29 मई को खेला जाएगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *