महिला T20 चैलेंज का तीसरा मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच गुरुवार 26 मई को खेला गया था. इस मुकाबले को ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने 16 रनों से जीत लिया था. इस रोमांचक मुकाबले में किरण नवगिरे ने वेलोसिटी के लिए 69 रनों की काफी आक्रामक पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. और शनिवार 28 मई को वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
मैच के बाद बातचीत करते हुए किरण नवगिरे ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी उनके रोड मॉडल है और 2011 विश्व कप के फाइनल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लगाया गया छक्का आज भी उन्हें प्रभावित करता है. ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद किरण नवगिरे ने याशिका भाटिया से बातचीत करते हुए बताया कि ‘मैं 2011 विश्व कप फाइनल का मैच देख रही थी. धोनी सर ने इस मैच के आखरी में जो छक्का मारा था वह आज भी मुझे प्रभावित कर रहा है और मैं हर मैच में छक्का मार सकती हूं’.
किरण नवगिरे ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि ‘मेरा गेम मेरे स्ट्रैंथ पर निर्भर करता है. जो गेंद मेरे एरिया में आती है उसे मैं बाहर फेंकती हूं और जो गेम अच्छा होता है उस पर मैं सिंगल डबल लेती हूं. मुझे डॉट बॉल खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है’. किरण नवगिरे आसाम के नागालैंड की रहने वाली है. उनके हार्ड हीटिंग बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है कि बहुत जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी में अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएगी.
किरण नवगिरे ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली है. किरण नवगिरे के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले में भी टीम को उससे काफी उम्मीद है. पिछली बार सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच मुकाबले में वेलोसिटी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.