वीडियो : सेंटनर पर बरस रहे थे मार्कराम, फिर गेंदबाज़ ने ऐसे लिया बदला

आई पी एल 2022 का 46 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान एडेन मार्करम और मिचेल सेटनर के बीच छोटी सी जंग देखने को मिली। मार्करम ने सेटनर के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 शानदार छक्के लगा दिए। वही सेटनर बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को अपने जाल में फंसा कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट बहुत जल्द ही गवा देने के कारण एक बार फिर एडन मार्करम पर फैंस की निगाह टिकी हुई थी। लेकिन इस मैच में यह बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और 17 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गया। एडन मार्करम का विकेट बेहतरीन गेंदबाज मिचेल सेटनर ने लिया है। गौरतलब है कि मार्करम ने सेटनर के गेंदों पर 2 गेंदों में लगातार दो विस्फोटक छक्का लगाया है।

यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद के पारी के दौरान 10वे ओवर की है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को मैच में बने रहने के लिए तेजी से रन गति को आगे बढ़ाने की जरूरत थी इसी बीच मार्करम ने मैच को संभालते हुए मिचेल सेटनर को टारगेट किया। सेटनर अपना तीसरा ओवर लेकर आए थे। जिसके दौरान मार्करम ने उनके ओवर के तीसरे और चौथे गेंद पर एक के बाद एक शानदार छक्का लगा दिया। लेकिन इसके बाद भी सेटनर हार ना मानते हुए भी अपनी गेंद की गति को बढ़ाया और पांचवा गेंद मार्करम के सामने डाली।

सेटनर के इस बॉल पर मार्करम अपना छक्के की हैट्रिक पूरी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। और गेंद मिस हो गया जिसके बाद बॉल डीप मिड विकेट की तरफ रवींद्र जडेजा के हाथों में एक आसान सा कैच थमा बैठे। इस तरह मिचेल ने एडन को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि इस सीजन एडन मार्करम अच्छे फॉर्म में चल रहे थे लेकिन इस मैच में वह अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाया और सिर्फ 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए I

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1520974283882729473

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *