वीडियो : 6 गेंदों में चाहिए थे 38 रन, फिर भी लड़ते रहे निकोलस पूरन

आई पी एल 2022 के 46 में मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराकर यह मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेयर में पहुंचने का अपना कोशिश बरकरार रखा है। अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस हार से उनके लिए भी कुछ दिक्कतें सामने आई है।

इस हार के साथ सबसे दिक्कत वाली बात है कि निकोलस पुरन अकेले ही मैच को संभालते हुए अंत तक संघर्ष करते रहे हैं। निकोलस पूरन में 20 ओवर तक नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। आखरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 38 रनों की जरूरत थी लेकिन सब को यह पता चल चुका था कि हैदराबाद की हार अब निश्चित है। लेकिन निकोलस ने भी इस ओवर में हार ना मानते हुए चौके और छक्के लगाना शुरू कर दिए।

इस ओवर में निकोलस ने तीन खतरनाक छक्के और 1 चौके लगाकर पूरे 24 रन बटोर लिए और पूरे ओवर के दौरान हो अपना सिर हिलाते हुए नजर आए जो कि बहुत ही निराशाजनक था क्योंकि वह अकेले ही अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए मैदान पर एक छोर से खड़े रहे लेकिन उनकी यह कोशिश भी बेकार गई और उनके चेहरे पर उदासी छाई हुई थी लेकिन उन्होंने आखिरी के ऊपर तक हार नहीं मानी जिसके कारण वह फैंस का दिल जीत लिया।

निकोलस पूरन ने इस मैच में 33 गेंदों में 64 रनों की खतरनाक पारी खेली जिसके दौरान निकोलस पूरन ने 3 चौके और 6 छक्के भी लगाए। निकोलस पूरन जब तक क्रीज पर थे तब तक चेन्नई सुपर किंग्स की के खिलाड़ियों का सांस अटकी हुई थी। लेकिन जब इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी तब कहीं ना कहीं लग रहा था कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स जीत लेगी I

https://twitter.com/AlieJeny/status/1520978094190112768

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *