वीडियो : बढ़ने लगी थी दिल की धड़कन, फिर 2 गेंदों में बदल गया पूरा मैच

आई पी एल 2022 का 46 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेली गई थी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की कोशिश को बरकरार रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के साथ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा कर पाया है।

जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को इस टारगेट को पूरा करने के लिए 203 रनों की जरूरत थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत कोशिशों के बाद भी 189 रन ही बना पाए। हालांकि जब सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि या मैच चेन्नई सुपर किंग्स के यहां से निकलती जा रही है।

एक समय में तो हैदराबाद का स्कोर बहुत तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहा था। पावर प्ले के 5 ओवरों में ही अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने मिलकर 52 रनों का शानदार पार्टनरशिप किया। लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी घबरा गए थे तब ऐसा हुआ जिसके पूरा मैच ही पलट गया।‌ इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था जिसके बाद उन्होंने छठे ओवर का जिम्मेदारी मुकेश चौधरी को दिया।

मुकेश के ओवर के पहले 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन हीं आए थे। लेकिन पांचवी और छठी गेंद पर लगातार दो विकेट चटकाए और हैदराबाद के खेमे में उथल-पुथल मच गया I इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगली ही गेंद पर बेहतरीन खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा।

मुकेश ने इन 2 गेंदों में जो किया उससे हैदराबाद की टीम पूरे 14 ओवर में नहीं उभर पाई थी। मुकेश चौधरी ने अपने 4 ओवरों में 46 रन दिए लेकिन 24 गेंदों में 4 विकेट भी हासिल किए। और यह बता है सबको की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिर से मैच में वापसी कर प्लेऑफ में जगह बनाने की काबिलियत रखती है।

https://twitter.com/AlieJeny/status/1520969156874874880

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *