वीडियो : जोस बटलर ने खेला बुलेट शॉट, पडिक्कल की बाल-बाल बची जान

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की है l राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना दिए हैं l ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन अपना तीसरा शतक जड़ दिया है l इसके साथ ही वह ऑरेंज कैप की रेस में काफी आगे निकल चुके हैं l

बटलर ने इस मैच में दिल्ली के सभी गेंदबाजों को जमकर रिमांड पर लिया है l चाहे वह तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज बटलर में सभी को एक जैसे ही धो कर रख दिया l इससे पहले बटलर ने इस सीजन में 2 शतक जड़ दिए थे l ऐसा लग रहा है कि बटलर विराट कोहली के 973 रनों का रिकॉर्ड इस सीजन तोड़ देंगे l

राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पादिक्कल ने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 155 रन जोड़ डाले देवदत्त पादिक्कल 35 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जॉस बटलर का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा था l

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले जोस बटलर ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 116 रन ठोक डाले l जिस समय बटलर का विकेट गिरा, उस समय राजस्थान का स्कोर 202 रन पहुंच चुका था l

पारी के 12 ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर ने सीधे पादिक्कल के ऊपर से एक जबरदस्त चौका जड़ दिया l गेंद बल्ले से लगने के बाद एकदम रॉकेट की रफ्तार से बाउंड्री लाइन की तरफ गई l वह तो शुक्र था कि देवदत्त पादिक्कल सही वक्त पर नीचे झुक गए थे नहीं तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1517532756561248256

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *