वीडियो : धोनी की आतिशी पारी देख पत्नी साक्षी रो पड़ी

सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गये मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी देख महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी भी भावुक हो गईं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ 6 गेंद पर 18 रन की तुफानी पारी खेली l इस विंटेज पारी को देख पत्नी साक्षी धोनी की आंखों से आंसू बह निकले l

महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बता दिया कि वह अभी भी दुनिया के सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर है l उन्होंने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पिछली बार सातवें स्थान पर रहने वाली सीएसके को फाइनल में पहुंचा दिया l यह रन धोनी ने उस वक्त बनाया जब टीम को इसकी सख्त जरुरत थी l

पांचवां विकेट गिरने के बाद सबको यही लगा कि बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा या ड्वेन ब्रावो आएगा l अभी तक धोनी ने 14 मैच में सिर्फ 96 रन ही बनाए थे l ऐसे में जब धोनी बल्लेबाजी के लिये आये तो क्रिकेट के जानकर हैरान रह गए l लेकिन आते ही धोनी ने दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगा दिया l इसके बाद आखिरी ओवर में 3 चौका लगाकर सीएसके को फाइनल में पहुंचा दिया l

धोनी के फार्म में लौटते ही धोनी के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी साक्षी धोनी को हुई l जैसे ही धोनी ने विनिंग चौका लगाया साक्षी भावुक हो गईं और आंखों से आंसू छलक गया l इसके बाद सीएसके की जीत पर ताली बजाने लगी l इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l फैंस भी साक्षी का तस्वीर सोशल मीडिया पर देखकर भावुक हो गये l धोनी ने अपने सभी फैंस को लम्बे समय के बाद एक बार फिर खुशी महसूस करने का अवसर दिया l धोनी ने मात्र 18 रन बनाकर आलोचकों की बोलती बंद कर दी.

यहां देखे पूरा वीडियो :

https://twitter.com/sahadeevudu/status/1447281636790333440

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *