वीडियो : अंपायर के फैसले से नाखुश होकर गुस्से में दिखे कप्तान धोनी

दुबई में खेले गये आईपीएल के पहले क्वालिफायर मैच में जीतने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में पहुंच गयी. आखिरी ओवर तक चले इस मैच के जीत का श्रेय महेन्द्र सिंह धोनी को जाता है. सीएसके की जीत की चर्चा सोशल मीडिया पर हो ही रही है इसके साथ ही धोनी की भी सोशल मीडिया पर खुब चर्चा हो रही है l

कैप्टन कूल कहे जाने वाले माही अंपायर से बहस करते हुए नजर आए, इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. माही हमेशा विकेट के पीछे शांति से खड़े रहते है, कितनी भी बिषम परिस्थिति हो धोनी बल्ला से ही जबाब देते हैं और इस मैच के दौरान धोनी ने दिया भी l

दिल्ली कैपिटल्स की 16वें ओवर की बल्लेबाजी चल रही थी l क्रीज पर ऋषभ पंत थे और गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे l रणनीति के तहत ठाकुर ने पंत को वाइड यॉर्कर डाली l जिसको अंपायर ने बाइड दे दिया l अंपायर की इस कॉल से गेंदबाज ठाकुर और कप्तान धोनी नाखुश दिखे l

महेंद्र सिंह धोनी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास अपना पक्ष रखने के लिए गये. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माही अंपायर को यह बताने कोशिश कर रहे हैं कि ऋषभ पंत गेंद के पास जा रहे थे इसलिए गेंद को वाइड नहीं देना चाहिए l

आपको बता दें कि इससे पहले भी धोनी आईपीएल के एक सीज़न में अंपायर के फैसले से नाखुश होकर मैदान के बाहर होने के बावजूद मैदान के अंदर आकर अंपायर से बहस करने लगे थे l

यहां देखिये पूरी वीडियो :

https://twitter.com/Sunainagosh7/status/1447222981860622339

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *