जानिए महेंद्र सिंह धोनी के बाद कौन होगा सीएसके का अगला कप्तान

येलो आर्मी के फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि कैप्टन कूल के बाद सीएसके का कौन होगा अगला कप्तान ? ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी चालीस साल के हो गये है ऐसे में इस साल या अगले साल आईपीएल से सन्यास ले सकते है ऐसी स्थिति में कैप्टन कूल की जगह अगले कप्तान कौन होंगे ?


चेन्नई सुपरकिंग्स को महेन्द्र सिंह धोनी की तरह लम्बे समय तक के लिये कप्तान की आवश्यकता है ऐसे भी ऋतुराज गायकवाड़ जिनकी उम्र अभी चौबीस साल की है और लम्बे समय तक कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा सकते है l वह इस पद के लिये सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं l

लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की राह में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खड़े हैं जिनका अनुभव गायकवाड़ से बहुत अधिक है l दुनिया के सबसे बेहतरीन आल-राउंडर माने जाने वाले जडेजा शुरू से ही सीएसके से जुडे़ हैं l

गायकवाड़ 2020 में सीएसके की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था l उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और एक मजबूत ओपनर के रूप में उभरे है l जिसकी वजह से वो अब सीएसके के भरोसेमंद बन चुके हैं, ऐसे में अगले साल भी सीएसके रिटेन जरुर करना चाहेगी l


ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर का पहला नाबाद शतक आरसीबी के खिलाफ 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर पूरा किया था l इस शतक के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाये थे l उन्होंने 60 गेंदों में 168.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन की बेहतरीन पारी खेली थी l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *