‘ऋषभ भैया बहुत शांत हैं वो सारा दबाव और जिम्मेदारी खुदपर ले लेते हैं’

आई पी एल 2022 के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था I ऋषभ पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा दांव खेलते हुए इस खिलाड़ी को अपनी टीम में मौका दिया है और इस युवा खिलाड़ी ने जल्द ही अपना परफॉर्मेंस का प्रभाव डाला है I चेतन ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट के रूप में आरोन फिंच को पवेलियन भेजा था।

दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ चेतन ने अब तक के कार्यक्रम के बारे में अपने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और ऋषभ पंत के बारे में जमकर तारीफ किया है। चेतन आगे बताते हुए कहा कि रिकी पोटिंग ड्रेसिंग रूम में माहौल को हल्का रखते हैं। और खिलाड़ियों को बेहतर महसूस करवाते हैं। जिसके बाद चेतन सकारिया ने ऋषभ पंत के बारे में अपने दिल की बात बताई।

NDTV से बातचीत के दौरान चेतन सकारिया ने बताया कि, ऋषभ पंत बहुत शांत स्वभाव के हैं और वह सारा दबाव या जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं। ऋषभ पंत हमेशा अपने टीम को दवाब से बाहर निकालने का काम करते हैं जब भी उनके टीम के कोई भी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करता है तो वह उन्हें क्रेडिट देने का काम करते हैं लेकिन जब उनके टीम पर जब भी कोई मुसीबत आता है तो ऋषभ पंत अपनी टीम को उन मुसीबतों से बाहर निकालने का काम करते हैं।

चेतन सकारिया ने रिकी पोंटिंग की तारीफ के दौरान कहा, मैं यहां काफी लंबे समय से हूं और मैं रिकी पोटिंग के सोचने के तरीके से वाकिफ हूं। जब भी कोई परेशानी वाली प्रस्तुति आती है तो रिकी पोटिंग अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कोशिश करते हैं। और वह मजा किए माहौल से भी ड्रेसिंग रूम में माहौल को अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं। रिकी पोटिंग व्यक्तिगत रूप से अपने खिलाड़ियों से अच्छे से बातचीत के दौरान उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करते हैं I

आपको बता दें कि चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स टीम में आने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के हिस्सा रह चुके हैं। आई पी एल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज किया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ 20 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *