वीडियो : ऋषभ पंत ने 4 गेंदों मे जड़े 22 रन, पांचवी गेंद पर अजीब तरीके से हुए आउट

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 50 वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दो महत्वपूर्ण विकेट मनदीप सिंह और मिचेल मार्श का बहुत जल्दी गिर गया. इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास योगदान नहीं किया. मिचेल मार्श के आउट होने के बाद के बाद बल्लेबाजी करने उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी.

इस मैच में नौवें ओवर की गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज श्रेयस गोपाल कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने 1 रन लेकर स्ट्राइक कप्तान ऋषभ पंत को दे दिया. ऋषभ पंत ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए इस ओवर की दूसरी गेंद जो घुटनों के पास थी. जिसको स्वीप करते हुए स्क्वायर लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए स्टैंड में पहुंचा दिया.

इस ओवर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने पिछले गेंद की ही तरह गेंदबाज के ऊपर से 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया. इस ओवर की चौथी गेंद स्लोअर बॉल थी. इस गेंद पर पर फिर से ऋषभ पंत ने लॉन्ग अॉफ के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया. इस तरह ऋषभ पंत ने हैट्रिक छक्का लगाया है. इस ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्टंप पर थी. इस गेंद को ऋषभ पंत ने 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने वापसी करते हुए ऋषभ पंत का विकेट ले लिया है.

इस ओवर की छठी गेंद वाइड फुल टॉस थी. इस गेंद को ऋषभ पंत ठीक से खेल नहीं पाए और गेंद एक्स्ट्रा टर्न लेती हुई ऑफ स्टंप को उड़ा ले गई और आउट होकर पवेलियन चले गए. इस ओवर में ऋषभ पंत ने श्रेयस गोपाल की गेंद पर 22 रनों की आतिशी पारी खेली है. ऋषभ पंत आउट होने से पहले 16 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्का की मदद से 26 रन बनाए हैं.

इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 मैचों में से पांच मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 मैचों में से 4 में जीत कर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को यह मैंच जीतना काफी जरूरी है.

https://twitter.com/AlieJeny/status/1522237167728472064

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *