वीडियो : गायकवाड़ ने दिखाई अपनी क्लास, उमरान मलिक को जड़ा दो थप्पड़ छक्के

टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण सीएसके को दिया है. इस सीजन में सीएसके की टीम पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस मुकाबले को खेल रही है.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने ऋतुराज गायकवाड के शानदार 99 रन और डेवॉन कॉनवे के नाबाद 85 रनों के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर छह चौके और छह शानदार छक्के की मदद से 99 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. इस आईपीएल सीजन में ऋतुराज गायकवाड पहली बार इतने शानदार फॉर्म में नजर आए हैं.

इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने इस आईपीएल सीजन के सबसे तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर लांग आन के उपर से शानदार छक्का लगा दिया है. उमरान मलिक की आग उगलती गेंद किसी भी बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं है. लेकिन ऋतुराज गायकवाड अपनी काबिलियत के दम पर आसानी से छक्का लगा दिया है. ऋतुराज गायकवाड ने यहीं पर बस नहीं किया और 12वें ओवर में फिर से उमरान मलिक की ही गेंद पर 86 मीटर लंबा छक्का लगा दिया है.

12वें ओवर की पांचवी गेंद को ऋतुराज गायकवाड ने लॉन्ग अॉफ के ऊपर से छक्का लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस शानदार छक्के को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे और जोर-जोर से चीयर कर रहे थे. अब इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और प्रशंसक ऋतुराज गायकवाड के काबिलियत की काफी तारीफ कर रहे हैं. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड की तूफानी बल्लेबाजी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

https://twitter.com/rahmanfaizer_/status/1520784238622044161

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *