वीडियो : उमरान ने फेंकी IPL की सबसे तेज गेंद, लेकिन रुतुराज ने जड़ दिया चौका

आई पी एल 2022 का 46 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेली जा रही है। इस मुकाबले के दौरान हैदराबाद के उमरान मलिक और चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड के बीच बहुत ही शानदार जंग देखने को मिला I जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने उमरान मलिक के गेंदबाजी में बहुत रन लुटे। लेकिन इसी बीच उमरान मलिक ने अपना ताकत का प्रदर्शन करते हुए ऋतुराज गायकवाड के सामने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज गेंद फेंकी, लेकिन इसके बाद भी नतीजा बहुत बुरा हुआ जो फैंस या उमरान मलिक को शायद पसंद ना आया हो I

इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सबको हैरान किया I उमरान मलिक ने 154kmph की स्पीड से ऋतुराज गायकवाड के सामने गेंदबाजी की, लेकिन उमरान मलिक के इतने मेहनत करने के बाद भी उस बॉल पर ऋतुराज गायकवाड ने शानदार चौका लगा दिया।

यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के दौरान 10वे ओवर की है। उमरान मलिक ऋतुराज गायकवाड के सामने अपना दूसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद उमरान मलिक ने अपना ताकत का प्रदर्शन दिखाते हुए बहुत तेज रफ्तार से फेंकी बोल काफी तेज गति से थी और बल्लेबाज गायकवाड पूरी तरह से सेट हो चुके थे जिसके बावजूद भी गेंद पर बल्ला सही तरीके से नहीं लगी, लेकिन अंदरूनी किनारा लगकर बॉल विकेटकीपर के ऊपर से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर जाकर रुकी।

आपको बता दें कि इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने उमरान मलिक के खिलाफ बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की और पूरी तरह से सेट हो चुके थे जिसकी वजह से यह थोड़ा भी नहीं लग रहा था कि उमरान मलिक के तेज गेंदबाजी के कारण ऋतुराज गायकवाड को थोड़ा भी परेशानी हुई है। ऋतुराज गायकवाड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की विस्फोटक पारी खेली, वही उमरान मलिक ने बिना किसी सफलता के अपने कोटे के 4 ओवर में 48 रन लुटाए।

https://twitter.com/VED4NTM4/status/1520871697871560704

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *