वीडियो : गायकवाड़ को किस्मत ने दिया धोखा, शतक बनाने से सिर्फ 1 रन से चुके

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. इस सीजन में सीएसके की टीम पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस मुकाबले को खेल रही है. इस मैच के पहले रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी.

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवॉन कॉनवे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे है. इस मैच में सीएसके के सलामी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड नर्वस 99 का शिकार हो गए हैं. ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन में पहली बार तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और छह शानदार छक्के की मदद से 99 रनों की विस्फोटक पारी खेली है.

सीएसके की पारी के 18 ओवर की गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्टम्प पर वाइड छोटी गेंद थी. ऋतुराज गायकवाड इस गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर सही से आ नहीं पाई जिसके कारण बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे. भुवनेश्वर कुमार ने भी बिना कोई गलती किए हुए इस गेंद को आसानी से कैच कर लिया.

इस मैच में इस तरह के गेंद का सामना इससे पहले भी ऋतुराज गायकवाड सही तरीके से कर चुके थे. इसलिए उन्होंने इस गेंद को गंभीरता से नहीं लिया और आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. इस मैच में सीएसके की टीम ने ऋतुराज गायकवाड के 99 रन और डेवॉन कॉनवे के नाबाद 85 रनों के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य दिया है.

धोनी की कप्तानी आते हैं सीएसके के बल्लेबाज काफी विस्फोटक अंदाज में रन बनाते हुए इस मैच में नजर आए हैं. यह धोनी के कप्तानी का कमाल है या रविंद्र जडेजा की बदकिस्मती इस मैच में सीएसके अपनी पुरानी लय में फिर से वापसी कर रही है.

https://twitter.com/Im_TonY2001/status/1520788927573295104

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *