आईपीएल 2022 का 41वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स दो बल्लेबाज पावर प्ले के दौरान आउट होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट हासिल किए. इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति काफी खराब हो गई है.
केकेआर की पारी के 14वें ओवर में फिर से कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किये है. केकेआर के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच के आउट होने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने दबाव को कम करते हुए अच्छी बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन चले गए.
14वें ओवर की पहली गेंद कुलदीप यादव ने गुगली डाली थी जो छोटी और काफी नीची थी, यह गेंद पड़ते ही मुड़ गई थी. इस गेंद को केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर बाहर निकल कर खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई.
इस गेंद पर श्रेयस अय्यर का ध्यान भंग हो गया और गेंद बल्ले से टकराते हुए घुटने के पास से होती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. इस सीजन में यह कैच विकेटकीपर के द्वारा लिया गया सबसे खूबसूरत कैच है. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने चार चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं.