वीडियो : रवि अश्विन ने रसेल की बत्ती कर दी गुल, पहली गेंद पर ही किया क्लीन बोल्ड

आई पी एल 2022 का 30वा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की l जिसमें जोस बटलर का तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिला l राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला विकेट बिना कोई रन बनाए जीरो पर ही गवा दिया l जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में फिर से वापसी करते हुए अच्छे प्रदर्शन के साथ बल्लेबाजी की l जिसमें उनका दूसरा विकेट 107 रनों के बाद गिरी। इस मैच में 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आंद्रे रसैल का एंट्री हुआ l जिन्होंने क्रीज पर तो बड़े उम्मीद से आए थे लेकिन उनका बल्ला चला नहीं और आते ही जीरो पर बहुत ही खतरनाक तरीके से बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए l

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना राजस्थान राज के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के पारी के 14वे ओवर का है। जब नितीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसैल आए थे। आंद्रे रसैल के सामने गेंदबाजी के लिए रविचंद्र अश्विन अपने कोटे के चौथे ओवर लेकर आए थे l जिसमें अश्विन ने अपने चौथे ओवर का चौथा बॉल आंद्रे रसेल के सामने डाली l

जिसके बाद आंद्रे रसेल इस गेंद को समझ नहीं पाए और पूरी तरह से मिस कर गए l जिसके बाद बाल सीधे जाकर स्टंप को लगी और आंद्रे रसेल खतरनाक तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए। अगर हम बात करें इस मैच की तो ताजा खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना चुकी है l कोलकाता को अब जीत के लिए 19 गेंदों में 38 रनों की जरूरत है।

https://twitter.com/Rahulc7official/status/1516106512158302209

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *