वीडियो : बटलर ने दिखाई गजब की फुर्ती, भागकर ही बटोरे 4 रन

आईपीएल के 30वें मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान राज्य के बीच खेली जा रही है। जिसमें राजस्थान राज्य में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान जोस बटलर ने अपना विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। जिसमें उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए एक बहुत ही शानदार और अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसी बीच एक ऐसी भी घटना देखने को मिली l जब यह खिलाड़ी चार रनों के लिए विकेटों के बीच तेजी से दौड़ लगाता नज़र आया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जोस बटलर खड़े-खड़े बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को भी मिला l इस मैच में राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों मैं 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। लेकिन इसी बीच बटलर ने यह साबित कर दिया कि वह रन बनाने के लिए केवल अपने बड़े शॉट्स पर ही निर्भर नहीं है वह अपने बल्लेबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर हद तक जा सकते हैं।

यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के तीसरे ओवर की है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उमेश यादव तीसरा ओवर बॉलिंग करने के लिए आए थे। उमेश यादव के ओवर की आखिरी बॉल पर बटलर ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला था, जिसके बाद वेंकटेश अय्यर ने बाउंड्री तक गेंद का पीछा किया और जैसे तैसे बॉल को रोक भी लिया। लेकिन इस फील्डर की सारी मेहनत तब पानी में मिल गई जब बटलर ने अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए अपने साथी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर चार रन पूरे कर लिए। और मैदान के बीच दोनों के लिए बहुत ही शानदार तरीके से भागते हुए नजर आए इसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर चर्चा में आ रही है।

आपको बता दें कि जोस बटलर ने उमेश यादव की जिस तरह से भागकर 4 रन पूरे किए थे l उससे पहले ही उन्होंने उस ओवर में 12 रन लूट लिए थे, ऐसे में शायद वह दो रन लेकर भी संतुष्ट हो सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पूरे चार रन चुराकर ही माने जिससे यह तो साफ है कि इस बल्लेबाज़ की रनों की भूख काफी खास है।

https://twitter.com/Raj93465898/status/1516059598285062144

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *