वीडियो : चहल ने हैट्रिक लेकर मैच को पलटा, खुशी से झूम उठी धनश्री

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक करीबी मुकाबले में 7 रनों से जीत चुकी है l कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवरों में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है l उमेश यादव के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा l

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाएं l उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए l वही ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए l

हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और कोलकाता के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए l राजस्थान के लिए गेंदबाजी में हीरो बनकर उभरे लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल l उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट चटकाए जिसमें से एक हैट्रिक भी शामिल है l

यूज़वेंद्र चहल पारी का 17 वां और अपना आखिरी ओवर लेकर वेंकटेश अय्यर के सामने आए l ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज स्टंप आउट हो गए l इसके बाद इस ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर भी चहल को विकेट मिला, जिससे उन्होंने अपने हैट्रिक को पूरा किया l

चाहल की हैट्रिक में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज कप्तान श्रेयस अय्यर थे l इसके बाद शिवम मावी बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, जिन्होंने छक्का मारने का प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया l आखिरी विकेट के रूप में पैट कमिंस आउट हुए, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को पलट कर रख दिया था l

https://twitter.com/AmitKum50993580/status/1516116642811772928

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *