कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक करीबी मुकाबले में 7 रनों से जीत चुकी है l कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवरों में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है l उमेश यादव के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा l
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाएं l उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए l वही ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए l
हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और कोलकाता के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए l राजस्थान के लिए गेंदबाजी में हीरो बनकर उभरे लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल l उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट चटकाए जिसमें से एक हैट्रिक भी शामिल है l
यूज़वेंद्र चहल पारी का 17 वां और अपना आखिरी ओवर लेकर वेंकटेश अय्यर के सामने आए l ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज स्टंप आउट हो गए l इसके बाद इस ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर भी चहल को विकेट मिला, जिससे उन्होंने अपने हैट्रिक को पूरा किया l
चाहल की हैट्रिक में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज कप्तान श्रेयस अय्यर थे l इसके बाद शिवम मावी बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, जिन्होंने छक्का मारने का प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया l आखिरी विकेट के रूप में पैट कमिंस आउट हुए, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को पलट कर रख दिया था l