लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 26 वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियन को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. हर मैच की तरह इस मैच में भी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बुरी तरह से धुलाई हुई है.
इधर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही थी और उधर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फैंस के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक आलोचना भी कर रहे हैं.
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा एक फेक कैच लेने की एक्टिंग कर रहे हैं और यह सब करके रोहित शर्मा प्रशंसकों को झूठी खुशी देने की कोशिश कर रहे हैं. हिटमैन का यह वीडियो प्रशंसकों को पसंद तो आ रहा है लेकिन कई प्रशंसक उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.
यह घटना मुरूगन अश्विन के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर की है. जब मनीष पांडे कवर्स पर खड़े रोहित शर्मा की ओर शॉट खेलते हैं और गेंद टप्पा खाकर रोहित शर्मा के हाथों में चली जाती है. लेकिन जैसे ही केंद्र रोहित शर्मा के हाथों में जाती है रोहित गेंद को उछाल कर कैच पकड़ने का जश्न मनाने लगते हैं और फैंस को लगता है कि रोहित शर्मा ने कैच पकड़ लिया है. हालांकि इस सब के बाद रोहित शर्मा खुद हंसने भी लग जाते हैं.
मुंबई इंडियंस का यह छठा मुकाबला है. इससे पहले पांचों मुकाबले मुंबई इंडियंस हार चुकी है. टाटा आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस को जीत का खाता खोलने के लिए 200 रनों के लक्ष्य को पार करना जरूरी होगा. अगर इस मैच में भी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो मुंबई इंडियंस आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस मैच में 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन है और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ईशान किशन और ब्रेविस पर है.