वीडियो : ‘बेबी एबी’ ने फिर उड़ाए होश, चमीरा की 3 बॉल पर ठोके 14 रन

आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन स्कोर 200 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस इस मैच में भी अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। और काफी खराब शुरुआत के साथ बल्लेबाजी करने उतरी है। लेकिन खराब शुरुआत के बाद बेबी एबी ने अपने खतरनाक बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया। इसी बीच डेवाल्ड ब्रेविस ने लंकाई तेज गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा को भी निशाने पर लिया और उनके ओवर में खुब रन बटोरे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 6 चौके और 1 शानदार छक्के की मदद से एक 30 रन बनाए। इस दौरान बेबी एबी का स्ट्राइकरेट लगभग 240 का रहा है। इस मैच में छोटे एबी ने इंटरनेशनल गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा के ओवर में एक से बढ़कर एक बहुत ही शानदार शॉट्स खेले और लगातार तीन बॉल का सामना करते हुए 14 रन लगाएं।

ये घटना मुंबई इंडियंस के पावरप्ले में देखने को मिली। लखनऊ के लिए पांचवां ओवर दुष्मंता चमीरा करने आए थे। जिसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने अपना आक्रमक रूप में बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज चमीरा को टारगेट पर लेते हुए उनकी ओवर में बहुत रन लूटे, इस यंग बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की आखिरी तीन गेंदो पर हमला किया और चौथी बॉल पर गज़ब का ‘NO Look Six’ लगाया जिसके बाद अगली दो गेंदों पर दो शानदार चौके लगाए।

आपको बता दें कि इस ओवर से चमीरा ने पूरे 20 रन दिए, जिसमें से 14 रन डेवाल्ड के बल्ले से देखने को मिले। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से बहुत खराब शुरुआत के साथ इस मैच में दबाव में नजर आ रही है। ऐसे में अगर वह लखनऊ के खिलाफ भी मैच गंवा देती है तो यह उनके लिए टूर्नामेंट की लगातार छठी हार होगी, जिस वज़ह से उनका इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का सपना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1515316473425985541

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *