आईपीएल 2022 का 37वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 169 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया है.
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी पारी खेल रहे थे. लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज कुणाल पांड्या ने ब्रेक लगा दिया है. रोहित शर्मा 5 चौके और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी के दसवें ओवर की गेंदबाजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज कुणाल पांड्या कर रहे थे. लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा गौतम को कैच थमा बैठे हैं. इस गेंद को रोहित शर्मा बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे. लेकिन बल्ले का गेंद से सही से संपर्क नहीं होने के कारण कैच आउट हो गए हैं.
इस मैच में रोहित शर्मा के आउट होने से 22 बॉल पहले ही बाउंड्री लगा था. लेकिन ईशान किशन और ब्रेविस के आउट होने से रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था. जिसको तोड़ने के चक्कर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कैच आउट हो गए हैं.
इस मैच में 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 73 रन है. इस समय क्रीज पर तिलक वर्मा 5 गेंदों पर 5 रन और किरोन पोलार्ड 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.