आई पी एल 2022 का 37 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया था l जिसमें लखनऊ की पारी के दौरान मैदान पर एक अनहोनी होने से बचा। रोहित शर्मा ने सबको चौकाते हुए दूसरा और ऋतिक शौकीन से करवाया। ऋतिक शौक़ीन पूरी तरह से केएल राहुल पर दवाब बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी कोशिश के चक्कर में वह अपने ही टीम के विकेटकीपर ईशान किशन को चोटिल करने से बाल बाल बच गए। जिसके बाद दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल ने ऋतिक शौकीन के हाथ में शॉट खेल दिया। ऋतिक शौकीन ने तुरंत ही गेंद को पकड़ते हुए राहुल को आउट करने के लिए विकेटकीपर ईशान किशन के तरफ थ्रो किया l
ऋतिक शौकीन ने गेंद बहुत ही तेज गति से फेंका था, जिसे पकड़ने में ईशान किशन ने अपनी उंगलियों को चोटिल कर बैठे। ईशान किशन को दर्द से कराहते हुए देखकर कुछ देर के लिए मैच भी रुक गया था लेकिन जैसे ही ईशान किशन को राहत मिली दोबारा फिर से मैच शुरू हो गया। गौरतलब यह है कि ईशान किशन को ज्यादा चोट नहीं लगी थी नहीं तो वह आई पी एल 2022 से चोटिल के कारण बाहर भी हो सकते थे l
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए के एल राहुल के 103 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का शुरुआत थोड़ा ठीक था, लेकिन मुंबई इंडियंस की कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया।
मुंबई टीम की शुरुआत बेहद अच्छी थी जिसके कारण पावर प्ले में 1 विकेट भी नहीं गिरी और 43 रन बन चुकी थी। लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज को तहस-नहस कर दिया और एक के बाद एक विकेट गिरती चली गई। जिसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने यह मैच 36 रनों से जीत चुका है।