वीडियो : अपने लय मे नहीं दिखे ईशान किशन, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 37वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान कप्तान केएल राहुल के शतकीय पारी के दम पर 169 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया है.

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा धुआंधार पारी खेल रहे हैं. देखने से लगता है कि रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी पारी खेल रहे हैं और इस मैच को जीत कर ही दम लेंगे. इस मैच में रोहित शर्मा अभी तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 152.38 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वही ईशान किशन 38.89 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे थे.

लेकिन अगले ही गेंद यानी आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान किशन कैच आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस ओवर की गेंदबाजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज रवि बिश्नोई कर रहे थे और कैच जेसन होल्डर ने लिया है. ईशान किशन 20 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

दरअसल गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर डिकॉक के जूते से टकराकर हवा में उछल गई l जिसके बाद जेसन होल्डर ने स्लिप में एक आसान सा कैच पकड़ लिया l इसके लिए ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली l जहां रीप्ले में साफ तौर पर देखा जा रहा था की गेंद डिकॉक के जूते से ही लग कर हवा में उछली थी l

ईशान किशन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए ब्रेभिस आए हुए थे. लेकिन नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस ओवर की गेंदबाजी मोहसिन खान कर रहे थे और कैच समीरा ने किया है. इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है. इस मैच में अगर मुंबई इंडियंस की टीम जीत भी जाती है तो अंक तालिका में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

https://twitter.com/rishobpuant/status/1518270840659333120

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *