वीडियो : ‘बैटिंग बोला ना तू’, रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद लिए रवींद्र जडेजा के मजे

आई पी एल 2022 के 33वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेली जा रही है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा के द्वारा टॉस जीतने के बाद बहुत ही बेहतरीन नजारा देखने को मिला। अपने मजाकिया अंदाज के लिए फेमस रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कमेंट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l

रोहित शर्मा को जडेजा से कुछ बात करते हुए देखा गया, ‘बैटिंग बोला ना तू?’रविंद्र जडेजा जहां पर मस्ती करते हुए रोहित शर्मा की मजाक उड़ाते हुए बोला कि मैं नहीं बताऊंगा कि बैटिंग ली है या बॉलिंग। जिसके बाद जडेजा और रोहित दोनों ही हंसते हुए नजर आए। ‌ जिसके बाद जडेजा अब बाहर के पास गए और उन्होंने कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता हूं।

आई पी एल 2022 के सीजन में अभी तक कोई भी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला नहीं लिया है। क्योंकि दूसरी पारी में उसके कारण बल्लेबाजी टीम को बहुत मदद मिलती है इसलिए सभी टीम अभी तक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की फैसला करती है। आई पी एल 2022 के इस 33वे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुकेश चौधरी ने पहले ओवर में ही रोहित शर्मा और इशान किशन को अपना शिकार बनाया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

जहां रोहित शर्मा मिड-ऑन की दिशा में एक आसान सा कैच दे बैठे, तो वही ईशान किशन मुकेश की फुल लेंथ गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और यह दोनों खिलाड़ी एक बहुत ही खराब शुरुआत के साथ पवेलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जिसमें तिलक परवाने नाबाद 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

https://twitter.com/SlipDiving/status/1517143759389007876

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *