रविंद्र जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 33 वां मैच खेला जा रहा है l रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था l मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 155 रन बनाए थे l
मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए l जिसके लिए उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाए l वही सूर्यकुमार यादव ने भी तेजतर्रार पारी खेलने की कोशिश की और 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए l
चेन्नई की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए l वही डीजे ब्रावो ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए l लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत भी बहुत खराब रही और पहले ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड कैच आउट हो गए l
मैच के आठवें ओवर में एक घटना घटी, जिसके बाद उसका वीडियो फैंस के द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है l दरअसल युवा गेंदबाज रितिक शौकीन की गेंद पर उथप्पा ने सामने मारने की कोशिश की l गेंदबाज ने कैच को पकड़ लिया था लेकिन गेंद ने जमीन को छू लिया था l
जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और थर्ड अंपायर ने उसको नॉट आउट करार दिया l इस डिसीजन के बाद रोबिन उथप्पा काफी रिलैक्स नजर आ रहे थे l वही गेंदबाज रितिक शौकीन काफी मायूस नजर आ रहे थे l वहीं कप्तान रोहित शर्मा अंपायर से बार-बार इस बारे में सवाल कर रहे थे, लेकिन रीप्ले में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि गेंद ने जमीन को छू लिया है l