वीडियो : अंपायर ने उथप्पा को दिया नॉट-आउट, अंपायर से भीड़ गए कप्तान रोहित शर्मा

रविंद्र जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 33 वां मैच खेला जा रहा है l रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था l मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 155 रन बनाए थे l

मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए l जिसके लिए उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाए l वही सूर्यकुमार यादव ने भी तेजतर्रार पारी खेलने की कोशिश की और 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए l

चेन्नई की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए l वही डीजे ब्रावो ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए l लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत भी बहुत खराब रही और पहले ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड कैच आउट हो गए l

मैच के आठवें ओवर में एक घटना घटी, जिसके बाद उसका वीडियो फैंस के द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है l दरअसल युवा गेंदबाज रितिक शौकीन की गेंद पर उथप्पा ने सामने मारने की कोशिश की l गेंदबाज ने कैच को पकड़ लिया था लेकिन गेंद ने जमीन को छू लिया था l

जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और थर्ड अंपायर ने उसको नॉट आउट करार दिया l इस डिसीजन के बाद रोबिन उथप्पा काफी रिलैक्स नजर आ रहे थे l वही गेंदबाज रितिक शौकीन काफी मायूस नजर आ रहे थे l वहीं कप्तान रोहित शर्मा अंपायर से बार-बार इस बारे में सवाल कर रहे थे, लेकिन रीप्ले में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि गेंद ने जमीन को छू लिया है l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1517193074300289024

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *