आई पी एल 2022 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच काफी जोरदार मैच देखने को मिला है l चेन्नई की टीम ने आखिरी गेंद पर इस मैच को जीता है l महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई की झोली में यह मैच डाल दिया है l
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी l वह ओवर करने के लिए मुंबई के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आये है और आते ही पहले गेंद पर उन्होंने प्रीटोरियस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया l हालांकि अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने रिव्यू लेकर उसको आउट में तब्दील कर दिया था l
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए ड्वेन ब्रावो आये, उस समय चेन्नई को जीतने के लिए 5 गेंदों में 17 रनों की जरूरत थी l ड्वेन ब्रावो ने पहले ही गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक महेंद्र सिंह धोनी को दे दी l चेन्नई को जीतने के लिए 4 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे l
धोनी ने ओवर की तीसरी गेंद को एकदम सीधे साइड स्क्रीन के तरफ उछाल कर मारा और गेंद सीधे बॉडी लाइन के पास 6 रनों के लिए चले गए l जिसके बाद चेन्नई को जीत के लिए 3 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी l उनादकट ने अगली गेंद बाउंसर डाली जिसे धोनी ने पुल कर दिया और गेंद सीमा रेखा से बाहर 4 रनों के लिए चली गई l
जिसके बाद चेन्नई को 2 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी l ओवर की पांचवीं गेंद पर धोनी ने लेफ्ट साइड में खेलकर 2 रन बटोरे l एक समय ऐसा लग रहा था कि जयदेव उनादकट यह मैच मुंबई के लिए निकाल कर ले जाएंगे, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार शॉट खेलकर मैच को बाउंड्री के साथ फिनिश किया l